बलिया, मई 8 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के टेंगरही में रामा बाबा स्थान के पास अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीणों का चार दिनों से चल रहा धरना एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता के बाद गुरुवार को स्थगित हो गया। इस बात पर सहमति बनी कि रामा बाबा स्थान के पास ग्रीनफील्ड का कार्य तब तक रुका रहेगा, जब तक एनएचएआई से तीन मीटर चौड़ा व तीन मीटर ऊंचा अंडरपास बनाने की स्वीकृति नहीं मिल जाती है। निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड पर अंडरपास की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण चार दिनों से टेंट लगाकर धरना दे रहे थे। स्थानीय प्रशासन की सूचना पर चौथे दिन सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, तहसीलदार मनोज राय व एसएचओ राकेश कुमार सिंह के साथ एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी पाठक, मैनेजर टेक्निकल नरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर बीके सिंह, इंजीनियर हाईवे राहुल सिंह व इंजीनियर ब्रिज वि...