भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर गुमटी नं. 1 के पास प्रस्तावित अंडरपास के लिए अब नई बात सामने आई है। डिजाइन बदलने पर स्ट्रेच पर पड़ने वाले घरों को तोड़ना पड़ेगा। इसी के साथ जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। रेलवे का कहना है कि जिस जगह अंडरपास प्रस्तावित है उस जगह कोई क्रासिंग नहीं थी। लोगों ने अपनी सुविधा के लिए रास्ता बना लिया। ऐसे में रेलवे में जो नियम है उसी अनुसार काम कराया जा रहा है। मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता का कहना है कि रेलवे क्षेत्र में अपने नियमों से ही काम करा रहा है। जिस जगह की बात है वहां कोई क्रासिंग नहीं थी। लोगों ने ट्रेस पासिंग शुरू कर दी। जो रेलवे के नियम के हिसाब से अवैध है। फिर भी जगह देखकर लोगों की सुविधा के लिए डिजाइन तय करने के बाद काम शुरू कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...