बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत। बारिश से रेलवे अंडरपास फिर से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। दो दिनों से हो रही बारिश से सभी अंडरपास तरणताल बने हैं। सड़कों के साथ बारिश से रेलवे अंडरपास भी तरणताल में तब्दील हो गए हैं। गांवों को जोड़ने का माध्यम बन अंडरपास बारिश के पानी से लबरेज होने कारण गांवों का सम्पर्क भी टूट गया। लोगों को दूसरी ओर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। असारा, बड़का, लहोड्डा रेलवे अंडरपास में कई-कई फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। पैदल राहगीर तो किसी भी तरह इन्हें पर नहीं कर सकता, उल्टा वाहन भी इनमें फंसकर खड़े हो रहे है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हो सका है जिस कारण दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले ये अंडरपास ही इन गांवों को अलग-थलग करने का मुख्य कारण बन गए है। बड़का, बावली के रेलवे अंडरपास बारिश के दिनों में केवल समस्या बढ़...