भागलपुर, फरवरी 1 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर भागलपुर पहुंचे। वह सुबह 11.12 बजे हवाई अड्डा पहुंचे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे। 10 मिनट बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हवाई अड्डा पर सांसद अजय मंडल, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन आदि के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डा से सीएम सीधे बीएयू के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में बिहार के सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मिथिला मखाना पर डाक लिफाफा जारी किया। उन्होंने बीएयू द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। जिसमें बीएयू से जुड़े उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई थी। सीएम का स्वागत बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने किया। इस मौके पर बीएयू के स...