धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में गुरुवार को फाइनेंस कमेटी व सिंडिकेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अब तक सातवें वेतनमान से वंचित विवि व कॉलेजों के शिक्षकेतरकर्मियों को अंडरटेकिंग लेकर मार्च से औपबंधिक सातवां वेतनमान देने का निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया कि जल्द ही वित्तीय अंतर राशि पर चर्चा कर सरकार को सप्लीमेंट बजट भेजा जाएगा। बताते चलें कि बीबीएमकेयू के लगभग 50 शिक्षकेतरकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। बैठक में 26 जनवरी को खर्च की गई राशि को भी स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं रजिस्ट्रार को अधिकृत किया गया कि उच्च शिक्षा निदेशक से मिलकर वेतन निर्धारण कराएं। विश्वविद्यालय से उपलब्ध कराए गए वेतन निर्धारण प्रस्ताव का सत्यापन उच्च शिक्...