हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार,संवाददाता। शहर में बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाने के बावजूद भी सड़कों पर तारों का जाल आज तक खत्म नहीं हो पाया है। स्ट्रीट लाइट व अन्य केबलों के तार अब भी जगह-जगह खंभों से लटक रहे हैं, जिससे न केवल धननगरी की खूबसूरती बिगड़ रही है बल्कि आए दिन हादसों का खतरा भी बना रहता है। नगर निगम की ओर कई बार कार्रवाई की बात कही जाती रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम अब तक नजर नहीं आया। नतीजतन मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक हवा में लटकते तार आम नजारे बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तार कई बार हादसों का कारण भी बन चुके हैं, बावजूद इसके विभागीय लापरवाही खत्म नहीं हो रही है। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द इन तारों के जाल को हटाकर व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए, ताकि शहर की सुंदरता भी ...