धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता वार्ड नंबर 26 में सेंट्रल स्कूल के पीछे शक्तिनगर में जलजमाव की वजह से मोहल्ले के लोगों ने डीसी को पत्र लिखकर राहत दिलाने की मांग की है। रेलवे का अंडरग्रांड वाटर पुल बंद होने की वजह से बारिश का पानी शक्तिनगर में जमा हो जा रहा है। जलजमाव की वजह से महामारी फैलने की संभावना है। शक्तिनगर में रहनेवाले सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रसाद ने डीसी को दिए आवेदन में लिखा है कि सेंट्रल स्कूल के पीछे अंडरग्राउंड वाटर पुल बंद होने की वजह से बारिश का पानी शक्तिनगर में जमा हो जा रहा है। धीरे-धीरे शक्तिनगर में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। डीसी से मांग करते हुए लोगों ने कहा कि पहले की तरह अंडरग्राउंड पुल से पानी निकालने की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...