लखनऊ, जून 21 -- शहर में हुई मानसून की पहली जोरदार बारिश ने कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था ध्वस्त कर दी। गुरुवार की रात को तो लोग बिजली गुल होने से परेशान रहे ही, अगले दिन शुक्रवार को भी शहर में जगह-जगह आए फाल्ट के कारण भी बिजली संकट का सामना करना पड़ा। घंटों बिजली कटौती से पानी की भी समस्या रही। शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र से जुड़े आवास विकास फीडर में सुबह 7 बजे फाल्ट आ गया, जिससे इस फीडर से जुड़े हजारों घर की बत्ती गुल हो गई। फाल्ट सही करने के बाद सुबह लगभग 10 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गई। उपकेंद्र खुर्रम नगर के एलडीए फीडर के हैवी फाल्ट आने से करेंट ट्रिप कर गया। जिसके कारण 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर द्वितीय के बस आइसोलेटर के क्लैम्प एवं जंफर क्षतिग्रस्त हो गए और इससे जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। लगभग दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। फैज...