मधुबनी, अगस्त 9 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। घरों के चूल्हा तक अंडरग्राउंड सिस्टम से घरेलू गैस पहुंचाने की योजना पर फिर से तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। पिछले आठ माह से रूके कार्य को समय से पूरा करने के लिए टोली बनाकर सर्वे कार्य शुरू किया गया है। गैस सिलेंडर भरवाने को लेकर आ रही परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने यह निर्णय लेते हुए पीएम गंगा ऊर्जा परियोजना के तहत घरेलू गैस के लिए किचन तक अंडरग्राउंड पाइप से गैस पहुंचाने पर काम किया जा रहा है। परियोजना के तहत भारत गैस कंपनी सर्वे करा रही है। दरभंगा, मधुबनी, सुपौल,सीतामढ़ी, शिवहर सहित बिहार के अन्य जिलों में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन का काम तेजी से चल रहा है। सर्वे के बाद पाइप बिछाने का काम किया जाएगा। बरौनी -गुवाहाटी गैस पाइप लाइन से नेचुरल गैस की आपूर्ति की जाएगी। सर्वे कार्य कर रहे...