प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- लक्ष्मण मार्केट में गुरुवार देर रात अंडरग्राउंड बिजली केबल में अचानक आग लग गई। एक ओर तेज बारिश और दूसरी ओर सड़क से उठता धुआं देखकर लोग सकते में आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में करीब 13 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली न आने से शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को पानी की भी भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि महाकुम्भ 2025 की तैयारी के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस इलाके में अंडरग्राउंड केबल डलवाई थी। गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास केबल में फॉल्ट आने से आग लग गई। उस समय बाजार बंद हो चुका था। देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल न होने पर स्थानीय लोगों ने हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन तेज बारिश के कारण फॉल्ट का पता नहीं चल सका। आधी रात बाद सड़क के नीचे से धुआं उठता दिखा, जिसे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिय...