हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। शहर के कजियाना मोहल्ले में बुधवार की शाम बिजली विभाग की अंडरग्राउंड केबल में तेज धमाका हो गया। इससे टाउन फीडर से जुड़े करीब दस मोहल्लों में बिजली संकट खड़ा हो गया। कारपोरेशन की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की। बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे शहर के कजियाना मुहल्ले में अंडरग्राउंड केबल में धमाका हो गया। इसकी वजह से टाउन फीडर से जुड़े शहर के करीब दस मुहल्लों में अंधेरा छा गया। केबल में हुए ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद कारपोरेशन की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को दुरुस्त करने में जुट गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने ब्लास्ट केबल को दुरुस्त किया। देर रात करीब 10.30 आपूर्ति बहाल हो सकी। तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। केबल में धमाका होने से शहर के कजियाना, अमन...