गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में कमिश्नर अनिल ढींगरा विभिन्न विभागों की लापरवाही को लेकर नाराज दिखे। लच्छीपुर में इंडस्ट्रियल एरिया में अंडरग्राउंड केबल बिछाने में हो रही देरी पर नाराज कमिश्नर ने बिजली निगम के चीफ इंजीनियर की गैर मौजूदगी को लेकर नाराज हुए। बैठक में ही मुख्य अभियंता को तलब किया। अंडरग्राउंड केबल की औपचारिता जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उद्यमियों ने लच्छीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली फाल्ट की समस्या उठाई। जिसके बाद बिजली निगम के इंजीनियर द्वारा बताया गया कि अंडरग्राउंड केबल का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसपर कमिश्नर नाराज हुए। बोले, चीफ इंजीनियर कहा हैं। इसके बाद कमिश्नर ने तत्काल चीफ इंजीनियर को बुलाने का निर्देश दिया। बैठक में पहुंचे चीफ इंजीनियर ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल ...