संवाददाता, दिसम्बर 8 -- यूपी के कानपुर में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में रविवार सुबह महिला अभ्यर्थी अंडरगारमेन्ट में मोबाइल रखकर पेपर देने पहुंची। मोबाइल से वह प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से किसी को भेज रही थी। जहां से जवाब आने के बाद महिला पेपर को हल कर रही थी। कक्ष निरीक्षक को संदेह हुआ तो उन्होंने दस्ते को सूचित किया। दस्ते ने महिला अभ्यर्थी की तलाशी ली तो उन्हें अंडरगारमेन्ट में मोबाइल मिला। महिला से पूछताछ कर उसे चकेरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ के बाद अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। मूलरूप से जालौन के नदीगांव निवासी रितु श्रीवास्तव सहायक अध्यापक का पेपर देने के लिए रविवार को सुबह की पाली में खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में आई थीं। जहां पर वह अंडरगारमेन्ट में एन्ड्राइड मोबाइल रखकर आई थीं। चेकिंग के...