नई दिल्ली, फरवरी 26 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की ओर से दावा किया जाने लगा कि अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में प्रवेश करेंगे। हालांकि, इन अटकलों को आप ने खारिज कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने इसको लेकर अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद ने कहा है कि केजरीवाल अंडरकवर मुख्यमंत्री बनकर पंजाब को कंट्रोल करने वाले हैं। वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "...हम बार-बार कह रहे थे कि ये आदमी (अरविंद केजरीवाल) सत्ता के बिना नहीं रह सकता...अ...