नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी बैरन आइलैंड एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के हिस्से बैरन द्वीप पर आठ दिन के भीतर इस ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया है कि बीते 13 और 20 सितंबर को ज्वालामुखी अचानक फट पड़ा। हालांकि ये विस्फोट मामूली थे। ज्वालामुखी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसके भीतर से लावा धधकते हुए दिखाई दे रहा है। इससे पहले संसद टीवी ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ज्वालामुखी के हालिया विस्फोट के इस वीडियो को भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने शेयर किया है। इसके मुताबिक इस वीडियो को नौसेना के एक युद्धपोत से रिकॉर्ड किया गया, जिसमें ज्वालामुखी से लावा और धुंआ निकलते देखा जा सकता है। One of the naval ships wa...