नई दिल्ली, जनवरी 14 -- श्रीविजयपुरम। अंडमान और निकोबार आइलैंड्स पुलिस अपनी कमांडो यूनिट को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। ताकि जमीन व समुद्र, मुश्किल हालात और कठिन इलाकों में भी लड़ाई के लिए तैयार रह सकें। डीजीपी एचजीएस धालीवाल ने यह जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि अभी फोर्स में 121 कमांडो हैं। आइलैंड्स की स्ट्रेटेजिक अहमियत को देखते हुए यूनिट को और मजबूत करने का फैसला लिया गया है। यहां एक एडवांस्ड कमांडो ट्रेनिंग यूनिट की बहुत जरूरत है। इसलिए, हमने ट्रेनिंग स्कूल में 10 कमांडो ऑब्सटेकल्स का उद्घाटन किया है जो इस आइलैंड ग्रुप में पुलिस ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में एक मील का पत्थर है। डीजीपी ने कहा, पहले पुलिसवालों को कमांडो ऑब्सटेकल्स ट्रेनिंग के लिए मेनलैंड भेजना पड़ता था। अब हमने अपनी कमांडो यूनिट को मजबूत करने के लिए यहां भी...