चतरा, सितम्बर 3 -- चतरा संवाददाता अंडमान निकोबार के होटल टिएसजिएम एरलड भिउ में विल्सन होम्योपैथिक द्वारा आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन में 29 अगस्त को चतरा के होम्योपैथिक डॉक्टर हर्षदेव गुप्ता को होमो लीजेंड ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में पूरे देश भर से लगभग 90 होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया था। डॉक्टर हर्ष देव गुप्ता को उनके द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान को देखते हुए इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। चार दिवसीय इस होम्यो समिट में देशभर से लगभग 90 चिकित्सकों ने भाग लिया और होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रचार प्रसार एवं विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। सम्मान पाकर डॉक्टर हर्ष देव गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सम्मान मिलने से जवाबदेही और बढ़ जाती है। वे होम्योपैथिक के प्...