बुलंदशहर, जुलाई 28 -- अंडमान निकोबार दीप समूह के व्यापारी का डिबाई से ई-रिक्शा द्वारा अनूपशहर आते समय चोरों ने बैग चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अंडमान निकोबार दीप समूह के जिला निकोबार निवासी पीकेएस मूर्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह व्यापार के संबंध में मथुरा से डिबाई आया हुआ था। देर शाम 8 बजे ई-रिक्शा द्वारा डिबाई से अनूपशहर आ रहा था। तभी रास्ते में चोरों द्वारा उसका बैग चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि बैग मेंRs.14 हजार रुपये, मोबाइल, जरूरी कागजात रखे हुए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...