आगरा, नवम्बर 10 -- अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर अफजलपुर गांव के ग्रामीण अड़े हुए हैं। ग्रामीणों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। सर्दी का मौसम होने के बावजूद रात्रि में भी ग्रामीणों की अच्छी खासी धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि जब अंडरपास नहीं बनेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान किशनलाल ने कहा कि अंडरपास की मांग को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है, लेकिन इसके बावजूद भी एनएचएआई के अधिकारी अंडरपास नहीं बना रहे हैं। कस्बा मोहनपुरा के राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन के समीप ग्रामीणों ने अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है साथ ही अंडरपास न होने की स्थिति में...