भागलपुर, सितम्बर 13 -- प्रखंड के छोटी मोहनपुर दियारा में जितिया पर्व को लेकर हर साल आयोजित होने वाले नौका दौड़ प्रतियोगिता को लेकर इस वर्ष शुक्रवार को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व शिक्षक अखिलेश मंडल ने किया। गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बीच भी आयोजित इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरी तरफ बाढ़ क्षेत्र होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में कीचड़ में घुसकर भी प्रतियोगिता का आनंद लेने दूर-दूर से पहुंचे। जबकि प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंठावन दियारा के मदन महतो को 15 हजार एक रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार अंठावन दियारा के ही कैलाश चौधरी को 10 हजार एक रुपये तथा तृतीय पुरस्कार अंठावन दियारा के ही देव शरण महतो को पांच हजार एक रुपये नकद पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही कमेटी की ...