आरा, दिसम्बर 9 -- आरा, हिप्र.। शहर के मिल्की मोहल्ले के सादिक इमाम कैंपस निवासी अंजुम परवीन को पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया गया है। इससे मोहल्ले व शहर में इनके जानने वालों के बीच खुशी का माहौल है। लोग बधाई व शुभकामना दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सलाहकार डॉ दानिश रिजवान ने भी बधाई दी है। कहा है कि इनके क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रूप में नामित होने से रेल व यात्रियों से संबंधित समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य हो सकेगा। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में रेल मंत्री के विशेष हित का प्रतिनिधित्व करने के लिए सदस्य के रूप में 30 सितंबर 2026 तक के लिए नामित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...