लोहरदगा, अगस्त 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा अंजुमन हॉस्पिटल और गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की संयुक्त मेजबानी में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 57 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसे सदर हास्पिटल के ब्लड बैंक को सुपुर्द किया गया। सदर हास्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने कैंप आयोजन में सहयोग किया। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, नाइब सदर आरिफ हुसैन बब्लू, सहसचिव अनवर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, इरशाद आलम, फारूक कुरैशी, सलीम पाले सहित अन्य लोगों ने विशेष योगदान दिया। शिविर के आयोजन में सलीम अंसारी, इरशाद अहमद, फारूक कुरैशी, अली रहमान कुरैशी, अस्पताल के डायरेक्टर अनीस आलम, शमशेर कुरैशी, इरफान आलम, हाजी शमशेर खान, साहिल रजा, काफिल अहमद, र...