अमरोहा, दिसम्बर 10 -- अमरोहा। अंजुमन सज्जादिया का वार्षिक जलसा मोहल्ला दरबारे कलां स्थित अजाखाना कुशक पर मंगलवार रात आयोजित हुआ। आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से हुआ। जिसमें चालू वर्ष में आमद व खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साल 2026 के लिए अंजुमन का चुनाव हुआ। अध्यक्ष के लिए शरफ अली खां तथा नायब सदर के लिए रौशन अली खां का नाम पेश हुआ, जिसे हाउस ने पास किया। इसके बाद सेकेट्री के लिए फैज अकरम फैजी और जनरल सेकेट्री के लिए नाजिम हुसैन आरिफ का नाम रखा गया, दोनों नामों पर हाउस ने अपनी सहमति दी। प्रोपेगेंडा सेकेट्री मोहम्मद जॉन और ऑडिटर के लिए तबारक अली व मोहम्मद तुराब को चुना गया। इस दौरान नईम कौसर, नाशिर नकवी, विलायत अली, तजजमुल हुसैन, मोहम्मद अली अफजाल, मोहम्मद गदीर, अली वाइस एडवोकेट, मोहम्मद शानदार, आसिफ निसार, आसिफ अली खां, मिराज आगा, मुदस्सर...