विकासनगर, जुलाई 6 -- मोहर्रम पर सुन्नी समुदाय की अंजुमन मोहर्रम तंजीम समिति शनिवार रात और रविवार दोपहर में जुलूस निकाला। इस जुलूस में हिंदू-मुस्लिम एकता का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। इमाम हुसैन की याद में आयोजित कार्यक्रम में ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि हिंदू और सिख समुदाय ने भी अपना योगदान देकर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की। सिख समुदाय के युवाओं ने 'गतका' और लाठी चलाकर ना सिर्फ अपनी परंपरा का प्रदर्शन किया, बल्कि यह भी दिखाया कि इंसानियत के लिए कोई मजहब नहीं होता। विकासनगर में यौम-ए-आशूरा के दिन मुहर्रम पर अंजुमन मुहर्रम तंजीम समिति ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पैग़ाम देने वाले शहीद-ए-करबला हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। अंजुमन मुहर्रम तंजीम समिति द्वारा पवित्र कुरआन पाक की तिलावत कर, दुरूदो फा...