रांची, सितम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन बचाओ मोर्चा की बैठक सोमवार को अंजुमन मुसाफिरखाना में हुई। इसमें अंजुमन इस्लामिया के चुनाव पर चर्चा की गई। नए लोगों को आगे लाने की अपील की गई। विभिन्न संगठनों के अगुआ, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे। कहा, साफ छवि वाले प्रत्याशी ही अंजुमन के लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता हाजी मजहर ने की। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि निवर्तमान कमेटी तीन साल का ऑडिट रिपोर्ट और हिसाब नहीं देती है तो वक्फ बोर्ड से इसे डिबार करने की मांग की जाएगी। बैठक में मोख्तार अंसारी शोएब अंसारी, शम्स कमर लड्डन, शमीम अंसारी, आफताब आलम, महफूज आलम, नौशाद खान, मून कुरैशी, परवेज आलम, शहजाद आलम, शकील अंसारी, सज्जाद इदरीसी, अब्दुल रज्जाक, अधिवक्ता नसर इमाम, मो शमीम, वहाब दानिश...