रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया ने शनिवार को अंजुमन के लीगल सेल के 40 अधिवक्ताओं के अलावा मुफ्ती तलहा नदवी व शमसू खान को सम्मानित किया। मौके पर महासचिव डॉ तारीक हुसैन ने कहा कि लीगल सेल ने पिछले तीन साल में सैकड़ों मामलों को नि:शुल्क सुलझाया है। उपाध्यक्ष मो नौशाद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अय्यूब राजा खान बोले, अंजुमन लीगल सेल में किसी भी विवाद का असर नहीं पड़ा। सेल की टीम ने एपीसीआर के साथ मिलकर कई मामले सुलझाए हैं। कार्यक्रम में संयोजक शाहीद अख्तर टुपलू, नदीम अख्तर, वसीम अकरम, जावेद अख्तर, मो. नकीब, मुफ्ती तलहा नदवी आदि मौजूद थे। इन अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित अधिवक्ता मोहम्मद इकबाल, हैदर अली, वैजुर रहमान, रजाउल्लाह अंसारी, नसर इमाम, कमर इमाम, अरशद खान, गुफरान, शीश आलम, हशमद कोटवार, अहसन,सुल्ता...