अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। अंजुमन नासिरिया रजिस्टर्ड कदीम की वार्षिक बैठक वसीका अरबी कॉलेज के बगल जानी साहब के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में अंजुमन के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। अंजुमन ने मोहर्रम के कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस मौके पर अंजुमन नासिरिया कदीम के पदाधिकारीओं का चुनाव भी किया गया जिसमें अकबर हुसैन आब्दी को लगातार आठवीं बार अंजुमन का सचिव सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में पुरानी ही कमेटी को बहाल रखा गया। शानू सदर ज्वाइंट सेक्रेट्री, असद हुसैन मम्मू को संयुक्त सदर, सैयद परवेज हुसैन, आलम बरदार अच्छे साहब, अंजुमन के खजांची के पद पर जानी चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...