लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में मजलिसों और शब्बेदारियों का सिलसिला जारी है। अंजुमन नय्यरूल इस्लाम की शब्बेदारी का आगाज बुधवार से नय्यरूल इस्लाम एजूकेशन सेंटर, हाता मिर्जा अली खां में हो गया। शब्बेदारी की मजलिस को मौलाना नय्यर जलालपुरी ने खिताब किया। मजलिस के बाद अंजुमन मेराजुल इस्लाम, गुलदस्ते हैदरी, गुलदस्ते इस्लाम, मेराजुल मोमेनीन और तस्वीरूल अजा ने अंजुमन की तरह की पंक्ति: कर्बला की शक्ल में एक आईना रखा गया पर अपने सलाम पेश किये। अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की शब्बेदारी का आयोजन अजाखाने सैयद मोहम्मद हाशिम फराशखाना वजीरगंज में किया गया। मजलिस को मौलाना मुत्तकी जैदी ने खिताब किया। मजलिस के बाद अंजुमन कमर बनी हाशिम,शहीदानें कर्बला,गरीबुल अजा,जिलाउल ईमान और गुंचा ए मजलुमियां और गुलदस्ते ...