रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंजुमन बचाओ मोर्चा सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर अंजुमन का चुनाव तय समय में कराने का आग्रह किया। रमजान कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। सीईओ को बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया रांची की कार्यसमिति का कार्यकाल 30 अगस्त 2025 को पूरा हो रहा है। लेकिन वर्तमान कार्यसमिति ने इलेक्शन कंनवेनर का चयन नहीं किया है। इससे लग रहा है कि कार्यसमिति की समय पर चुनाव कराने की मंशा नहीं है। पत्र में कहा गया कि रांची के कार्यक्षेत्र और वोटर लिस्ट तैयार करने में लगने वाले समय को देखते हुए बोर्ड हस्ताक्षेप करके चुनाव प्रक्रिया जल्द शुरू कराए। प्रतिनिधिमंडल में हाजी मजहर, मास्टर सिद्दीक, शमीम अख्तर, मोख्तार अंसारी, मो...