रांची, नवम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया के चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है। अंजुमन चुनाव कमेटी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ग्रामीण इलाकों से आए आवेदनों की जांच मंगलवार को पूरी कर ली गई है। हटिया, हेसाग, पुंदाग, नयासराय, सपारोम, ढीपाटोली, इलाहीनगर, धुर्वा, सीठियो, सिलादोन, बरियातू, बड़गाईं, एदलहातु, मोरहाबादी, खिजूरटोला, डुमरदगा, दीपाटोली और कांके के सभी इलाकों में स्पॉट वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। बुधवार से शहरी क्षेत्र के वोटरों की जांच शुरू की गई है। चुनाव संयोजक मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के पांच इलाके कर्बला चौक, कांटाटोली, हिंदपीढ़ी, डोरंडा और कडरू में स्पॉट वेरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...