गढ़वा, अप्रैल 25 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार को श्रीबंशीधर नगर में अंजुमन कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। जुमे की नमाज के बाद लोगों ने हाथ में काला बिल्ला लगाकर आतंकी घटना को कायरतापूर्ण और इंसानियत को शर्मशार करने वाला बताया। जुलूस शहर स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर गर्ल्स स्कूल जाकर समाप्त हुआ। उस दौरान देश के गद्दारों को गोली मारो..., पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, मोदी जी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाए जा रहे थे। लोगों ने कहा कि आतंकी ऐसी घटना को अंजाम देकर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पूरा देश एकजुट है। उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। ऐसे लोग इंसानियत के साथ इस्लाम विरोधी हैं। मोदी जी पाकिस्तान और उनके द्वारा पाले गए आतंकवादियों को क...