सिमडेगा, सितम्बर 28 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। अंजुमन ईस्लामिया के सदस्यों ने कुरडेग के पक्का बांध के समीप स्थित कब्रिस्तान की रविवार को साफ सफाई की। मौके पर काफी संख्या में युवकों ने कब्रिस्तान में उगे झाड़ियों की साफ सफाई की गई। वहीं अंजुमन के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थानो में सफाई कार्य कर लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बारिश के मौसम में कब्रिस्तान परिसर में झाड़ी का अंबार लग गया था। पूर्वजों के कब्रो तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होती थी। जामा मस्जिद अंजुमन के सदर मो सब्बानी एवं रजा मस्जिद के सचिव मो तबरेज अंसारी ने बताया कि कब्रिस्तान में साफ सफाई करने का उद्देश्य अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखना है। मौके पर असगर अली, तौफीक अख्तर, गफ्फार अली, जसमुदीन अली, मकसूद आलम, हाफीज फैयाज,...