बरेली, जुलाई 29 -- नवाबगंज। सावन के तीसरे सोमवार को कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों के जत्थे पीलीभीत हाईवे से गुजरे तो ईदगाह के पास अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के पदाधिकारियों ने सीओ गौरव सिंह और कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ उनपर फूल बरसा कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। इसमें अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर मोहम्मद असलम अंसारी, नायब सदर मोहम्मद अलीम अशर्फी, सचिव डा. मोहम्मद इरफान सिद्दीकी आदि थे। कछला और हरिद्वार से गंगाजल लाए कावड़ियों ने ईध जागीर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया । जयकारों के साथ कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक सेंथल। कछला घाट से जल लेकर वापस आए कस्बे के शिव पार्वती मौर्य मन्दिर कावड़ दल के जत्थे ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ कस्बे की परिक्रमा कर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया। इसमें महंत अंक...