लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के अंजुमन इस्लामिया हास्पिटल का संचालन 26 जुलाई से शुरू होगा। इसे लेकर शुक्रवार को हॉस्पिटल परिसर में कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने बताया कि हास्पिटल संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाज के जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मुहैया कराना इसका मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। लेकिन विधिवत उद्घाटन भी जल्द की जाएगी। कुरआन ख्वानी कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, जफर इमाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मदरसा हज़रत बाबा दुखन शाह के मोहतमिम कारी शफीक साहब के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चे भी इस अवसर पर शरीक हुए। हॉस्पिटल प्रबंधन टीम ने पूरे आयोजन की व्यवस...