लोहरदगा, मई 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमेटी के द्वारा रविवार को अंजुमन कार्यालय में लोगों के पारिवारिक-सामाजिक, जमीनी विवादों पर सुनवाई की गई। दर्जन भर मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एक मामले का निबटारा किया गया। सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अनवर अंसारी, अदलिया कमिटी सदस्य इरशाद अहमद, मौलवी अबुल कलाम तैगी और असगर तैगी की उपस्थिति में कुरैशी मुहल्ला लोहरदगा निवासी कयामुद्दीन कुरैशी बनाम कमरूज्जमा कुरैशी के बीच जमीन विवाद की सुनवाई हुई। जिसमें पुनः सुनवाई की अगली तारीख दी गई। पावरगंज निवासी जैनुल हुसैन बनाम जावेद हुसैन के बीच जमीन विवाद, कुरैशी मुहल्ला निवासी संजीदा खातून बनाम शमीम कुरैशी एवं ताज कुरैशी के बीच जमीन विवाद, कुड़ू निवासी साबिर अं...