लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- अंजुमन इस्लामिया उत्तर प्रदेश की तरफ से विभिन्न अंजुमनों, समाज सेवियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जफर अली नकवी व विशिष्ट अतिथि के तौर में तारिक नकवी मौजूद रहे। आयोजक कमेटी के चेयरमैन डा. एमआर अंसारी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे की जिन अंजुमनों ने अच्छी नुमाइश की थी। उनकी हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। विभिन्न अंजुमनों के अलावा समाज सेवियों, पत्रकारों व अधिवक्ताओं को भी ट्राफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी उत्तर प्रदेश के मास्टर रफीक अहमद, सईद बेग, अब्दुल अजीज उर्फ शीबू, अब्दुल हसन के अलावा आरिफ पहलवान, गुफरान अहमद, इलियास चिश्ती, रेहान रज़ा आदि मौजूद रहे। चेयरमैन डा. एमआर अंसारी ने सभी क...