रांची, अक्टूबर 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल हवारीन झारखंड के बैनर तले हव्वारी समाज की विभिन्न पंचायतों की बैठक रविवार को मो. इस्लाम की अध्यक्षता में हुई। इसमें अंजुमन इस्लामिया के आगामी चुनाव पर चर्चा हुई। घोषणा की गई कि इसबार चुनाव में हव्वारी समाज भी अपना प्रत्याशी उतारेगा। मो. इस्लाम ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनावों में पूर्व में हव्वारी पंचायत की अनदेखी की गई है। इसलिए इस बार अंजुमन के चुनाव में हव्वारी पंचायत से भी प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से अंजुमन के चुनाव में जातिवाद को बढ़ावा न देने की अपील की। साथ ही कहा कि मुस्लिम समाज के हर पंचायत का प्रतिनिधित्व अंजुमन इस्लामिया रांची में होना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे साफ-सुथरी छवि और व्यक्तित्व के मालिक, जो जातिवाद से ...