रांची, नवम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में अंजुमन इस्लामिया चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। चुनाव कमेटी को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए 1255 संस्थाओं, मदरसों, पंचायतों और मस्जिदों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में कुल 2982 लोगों का समावेश है। चुनाव कमेटी के संयोजक मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि 30 अक्तूबर तक वोटर बनने के लिए आवेदन जमा लिए गए थे। कहा, 22 ऐसे आवेदन मिले हैं जिनकी रसीद कटी हुई नहीं थी, जिस कारण उन्हें पेंडिंग रखा गया है। प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी का काम शुरू कर दिया गया है। जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। टीम में शामिल सदस्य सभी स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर संस्था, पंचायत, मस्जिद और मदरसा के कामकाज की जानकारी लेंगे। इन ट...