रांची, सितम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर रविवार को डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा बैंक्वेट हॉल में एक बैठक आयोजित हुई। नईम आलम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में, अंजुमन चुनाव की टीम में इम्तियाज सोनू और शहर ए काजी मसूद फरीदी को संयोजक के रूप में शामिल करने की मांग की गई। नईम आलम ने कहा कि अंजुमन चुनाव में डोरंडा को लेकर हमेशा दोहरी निगाहों से देखा गया है, इस मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। वहीं, जामा मस्जिद के अध्यक्ष कैसर ने कहा कि चुनाव के वक्त अंजुमन में फर्जी वोटर बनाए जाने लगते हैं, जिस पर समाज को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि अंजुमन में अच्छे लोगों का होना जरूरी है। बैठक में एक 25 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में अयूब गद्दी, उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, नज्जू बाबा, अशरफ अंसारी,...