रांची, मई 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची अंजुमन इस्लामिया अब मौलाना आजाद कॉलेज के संचालन के लिए हॉयर मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी (एचएमईएस) का गठन करेगा। कॉलेज के शासी निकाय के सचिव और ग्रार्जियन प्रतिनिधि का भी चयन करेगा। इसके लिए आरयू ने अंजुमन को अधिकृत किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से अंजुमन इस्लामिया और मौलाना आजाद कॉलेज के अध्यक्ष को गुरुवार को पत्र भेजा है। अंजुमन के उपाध्यक्ष मो नौशाद और महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने इसकी जानकारी दी। पत्र में कहा गया है कि मौलाना आजाद कॉलेज के शासी निकाय के सचिव और गार्जियन नियुक्ति अवैध तरीके से हुई थी। इसलिए प्रतिनिधि की नियुक्ति कर आरयू को जानकारी दें। इधर, उपाध्यक्ष और महासचिव ने कहा, जल्द ही अंजुमन की बैठक होगी। बैठक में अंजुमन का कार्यकारणी सदस्यों को इसकी जानकारी देकर एचएमईएस के गठन क...