देवरिया, दिसम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया के सदर जलालुद्दीन खां के बेटे को पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने दो दिन पूर्व मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित के पिता के तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व दस अज्ञात के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। शहर के तहसील रोड निवासी जलालुद्दीन खां अंजुमन इस्लामिया के सदर हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर को उनके बेटे शाहिद खां रात करीब साढ़े नौ बजे शहर के एक मैरेज हाल में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कि उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कुछ मनबढ़ों ने उनपर हमला कर दिया और मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जाते- जाते मनबढ़ों ने धमकी भी दे डाली। मामले में पीड़ित के पिता के तहरीर पर पुलिस ने बीआरडीपीजी कालेज के पीछे के रहने सौरभ राजभर, विशाल र...