लातेहार, मई 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने नए वक्फ बिल के खिलाफ शनिवार को जिला मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके पूर्व शहर के माको मोड़ से एक रैली निकाला गया ,जो मेन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंच पहुंची। यहां रैली सभा में तब्दील हो गई। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती लिए वक्फ बिल वापस लो, संविधान की हत्या बंद करो, काला कानून वापस लो, हमारा अधिकार छीनना बंद करो जैसे कई नारे लगाए गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यह धार्मिक आस्था का मामला है,इससे किसी की आस्था आहत नहीं होनी चाहिए। युवा कांग्रेस प्रदेश उप...