सिमडेगा, मई 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के ईदगाह मुहल्ला में शुक्रवार की रात नए पदधारियों का चयन किया गया। जिसमें सुहैब साहिद को सदर हाजी जावेद को नायब सदर, वसी अकरम को सिक्रेटरी, मो जाहिद को नायब सिक्रेटरी, तनवीर खान को मोतवल्ली और सज्जाद अली को खजांची मनोनित किया गया। मौके पर मुहल्ले वासियों को शुभकामना देते हुए आने वाले समय में समाज और मुहल्ले के लिए और बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही। मौके पर मौलाना आसिफुल्लाह सहित ईदगाह मुहल्ला कमिटि के कई पदधारी और सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...