सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अंजुमन इस्लामिया इस्लामपुर का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होने वाले वोटिंग प्रकिया में शाम 5 बजे तक 540 में से 338 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समाचार लिखे जाने तक लोगों के द्वारा वोट देने का सिलसिला जारी था। बताया गया कि तीन पदों के लिए हो रहे चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं। सदर पद के मो शौकत अली, नौशाद आलम, वाशिउद्दीन अशरफ, सेक्रेट्री पद के लिए इम्तियाज खान, अकील अख्तर और खजांची पद के लिए अय्यूब अंसारी और वसीम अकरम मैदान में हैं। चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुहल्ले में काफी गहमा गहमी रही। चुनाव अधिकारी डॉ इम्तियाज ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है। निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए कमेटी के लिए खास तैयारी की गई थी...