गुमला, मई 2 -- गुमला प्रतिनिधि। शुक्रवार को अंजुमन इस्लामियां गुमला के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में बाद नमाज जुमा भारी तादाद में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा।मुसलमानों के जन सैलाब से दोपहर दो बजे से चार बजे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।यह जुलूस मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार संविधान के दायरे में निकाला गया।जुलूस की अगुवाई अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आज़मी सचिव मकसूद आलम जामा मस्जिद के इमाम इनआम रब्बानी और जिले के सभी ग्रामीण अंजुमन के ओहदेदारों और तमाम मस्जिद के इमाम व उलेमा कर रहे थे।वक्फ बिल के संशोधन के खिलाफ मुसलमानों का आक्रोश देखने योग्य था।इस विरोध में लोग अपने-अपने हाथों में वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ तख्तियां थामे चल रहे थे। तख्तियों में लोकतंत्र की हत्या बंद करो, वक्फ की ...