लोहरदगा, मई 12 -- कुडू, प्रतिनिधि।अंजुमन इस्लामिया कुडू का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बड़ी मस्जिद मदरसा कुडू में हुए मतदान में सदर, सेकेट्री पद सहित कुल तीन पदों के लिए कुल 1118 वोट पड़े। इसके बाद देर रात तक सरपरस्तों और चुनाव कमेटी की निगरानी में मतों की गिनती शुरू हुई। मोजम्मिल अहमद 508 वोट से जीत हासिल कर अंजुमन इस्लामिया कुडू के सदर बने। मतों की गिनती में मोज़म्मिल अहमद को 602 और सलीम अमीर को 94 वोट पड़ा। सेक्रेटरी के लिए ग्यास खान को 568, दावर राशिद को 137 वोट मिले वहीं नायब सदर के लिए मो नसीम 347, जुनाब आलम 290 और शमशेर खान को 59 वोट मिले। 21 वोट निरस्त हुए। वहीं नावेद आलम निर्विरोध नायब सेक्रेटरी चुने गए। जबकि मास्टर मोइन सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। अंजुमन के सरपरस्त जफर खान, शमीम खान, हाजी जावेद गौहर, मौला...