रांची, अगस्त 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अंजुमन इसलाहे-मुआसरा कमेटी अनगड़ा की बैठक बुधवार को जामा मस्जिद चिलदाग में हासिम अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमेटी पुनर्गठित की गई। इस दौरान सदर परवेज खान, सचिव साकिर अंसारी, संयुक्त सचिव एजाज अंसारी, खजांची जमील अख्तर, नायब सदर यूनुस अंसारी, अब्बास अंसारी, सिकंदर अंसारी, इमरान अंसारी, रज्जाक अंसारी, आलम अंसारी, शफीक अंसारी, सरफराज अंसारी और फारूक खान को बनाया गया। संरक्षक और सलाहकार मौलाना अबुल कलाम, मौलाना असजद मदनी, अनवर खां, शारूफ खान, जाकिर खान, मुमताज खान, सलीम अंसारी, शमशाद अंसारी, सिद्दीक अंसारी, मुस्तफा अंसारी और मीडिया प्रभारी मिन्हाज आलम बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...