गढ़वा, अक्टूबर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अंजुमन इतेहादुल मुस्लेमीन गढ़वा के एक गुट के सदर सिराज खान ने रविवार को अपने आवास पर मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता नेयाज अंसारी ने की। बैठक में अंजुमन तेहादुल मुस्लेमीन के सदर सेराज खान ने अपने कमेटी का विस्तार किया। उसमें उपाध्यक्ष जहुर अंसारी, जफर इकबाल, नेयाज अंसारी व फिरोज अहमद सिद्दीकी को बनाया गया। वहीं हिदायतुल्लाह अंसारी को सचिव, फिरोज अंसारी, आसिफ अंसारी, अरसुद्दीन खान व जफरूद्दीन अंसारी को उपसचिव, अब्दुल मनान को कोषाध्यक्ष, डॉ इस्तेयाक रजा को मीडिया प्रभारी, कलामुद्दीन अंसारी को सह मीडिया प्रभारी के अलावा अख्तर अंसारी, इफ्तेखार खान व मो आफताबुल कादरी को कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया। उसके अलावे अब्दुल खालिक कुरैशी, नसीर खान, डॉ मकबुल आलम, मो नईमुद...