लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के तत्वावधान में रविवार को अंजुमन हास्पिटल परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। अंजुमन सदर अब्दुल रऊफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू की निगरानी में आयोजित कैंप में रांची के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डा विभाष चंद्र और बाल रोग विशेषज्ञ डा रंजीत कुमार ने मरीजों की जांच और उपचार किया। हड्डी एवं नस रोग से पीड़ित 32 मरीजों तथा 24 बच्चों का इलाज किया गया। दवाएं कम दर पर उपलब्ध कराई गईं। डा विभाष चंद्र और डा रंजीत कुमार ने कहा कि वे हर 15 दिन पर लोहरदगा आकर इसी तरह से मरीजों की जांच और इलाज करेंगे, ताकि लोगों को बड़े शहरों को भागे बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। अंजुमन हास्पिटल मैनेजमेंट समिति सदस्य जफर इमाम सहित कई लोगों ने शिविर में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...