जौनपुर, फरवरी 18 -- जौनपुर, संवाददाता। गैर तरही नज्मख्वानी औलिया सीरत कमेटी की तरफ से बायादगार मुजाहिद ए मिल्लत ऐनुल हक उर्फ बुद्धू खां की याद में बलुआघाट केरारकोट शहाबा मस्जिद के सामने सम्पन्न हुआ। हाफिज मेराज सेराजी ने तेलावते कलाम पाक से जलसे का आगाज किया। नाते नबी हनीफ अंसारी असीम जौनपुरी ने पेश किया। पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी अनवारूल हक गुड्डू की अध्यक्षता में हुए जलसे में शहर के तमाम सम्मानितजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आए हुए निखिलेश सिंह, जावेद अजीम, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, नुरूद्दीन अंसारी और मनोज मौर्या ने लोगों से कहा कि जौनपुर में जिस तरह का आयोजन होता है वह शानदार है। अनवारूल हक गुड्डू ने औलिया सीरत कमेटी के लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि जिस तरह बुजुर्गों की याद में आज का यह कार्...